Ranchi: मारवाड़ी कॉलेज (Marwari College) के Placement Cell के माध्यम से Academore Company में मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर MBA के 2021-23 सत्र के 21 विद्यार्थी अनामिका कुमारी, हर्ष कुमार दुबे,अलका कुमारी, रितिका कुमारी, आशुतोष कुमार, सूरज कुमार चौहान, विशाल कुमार, कौशिक गुएन, एम डी कैफ, महिमा कुमारी गुप्ता, कंचन कुमारी,श्वेता मिश्रा , अंजली कुमारी, साक्षी केशरी, अमित कुमार यादव, एम डी मजहर, अंजली कुमारी सिंह, प्रियांशु जैसवाल, शांति प्रकाश मिंज , आयुषी कुमारी, आस्था गुप्ता का चयन हुआ। इस कैंपस में कुल 30 विद्यार्थि शामिल हुए थे जिसमे से 21 विद्यार्थियों का चयन हुआ। चयनित विद्यर्थियों को 6 लाख से 9 लाख का पैकेज दिया जाएगा। इनका ज्वाइनिंग डेट 11 अगस्त 2023 को है। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, एम बी ए के समन्यवक डॉ आर आर शर्मा, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रबर्ती, डॉ सीमा डे (पीजी होम साइंस), डॉ नैनी सक्सेना (पीजी जूलॉजी), असिस्टेंट प्रोफेसर मो तौसिफ अली, संतोष कुमार यादव, रंजय कमल, डॉ अब्दुल्लाह और डॉ प्राची प्रसाद सहित अन्य ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उनके जूनियर बैच (एमबीए) के सामने ऑफर लेटर दिया और जूनियर बैच को भी आने वाले प्लेसमेंट में बैठ कर अच्छी पैकेज को लेने की बात की , साथ ही सभी चयनित अभ्यर्थियों को उनके सफल जीवन की कामना की। साथ ही एमबीए के बच्चों का प्लेसमेंट सत प्रतिशत रहा और हर बच्चे को 5 से अधिक कंपनियों में बैठने का मौका मिला। एमबीए के समन्यवक डॉ आर आर शर्मा ने कहा कि कॉर्पोरेट सेक्टर में अच्छे जॉब पाने के लिए एमबीए से बेहतर कोई कोर्स नहीं।महाविद्यालय मे एमबीए सत्र 2023 – 25 का एडमिशन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होने वाली है।
ये भी पढ़ें : –