RANCHI: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Dheeraj Prasad Sahu) और उनके करीबियों के ठिकानों से आयकर छापे में बरामद की गयी रकम की गिनती 200 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गयी है। नोटों का बंडल की तस्वीरें सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मामले से जुड़ी खबर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने इस पोस्ट में हंसी वाली इमोजी भी डाली है। इधर, प्रधानमंत्री के इस पोस्ट के बाद झारखंड के भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि आयकर विभाग (Income tax department) सांसद साहू और उनके रिश्तेदारों-करीबियों के ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से छापेमारी कर रहा है।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री शिवराज से मिले नि:शक्तजन आयुक्त, राष्ट्रपति से प्राप्त राष्ट्रीय अवार्ड की दी जानकारी