रांची। लॉकडाउन के दौरान झारखंड के चाईबासा के गुदड़ी थाना क्षेत्र चिराग रेडा की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में तीन महिला नक्सल के मारे जाने की सूचना है। पुलिस ने तीनों महिला नक्सलियों का शव भी बरामद कर लिया है । फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस ने दो हथियार बरामद किया है ।जिसमें एक थ्री नोट थ्री जबकि दूसरा देशी राइफल शामिल है ।मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ और पुलिस संयुक्त रूप से जंगल में सर्च अभियान चला रही है। फिलहाल चाईबासा एसपी, खूंटी एसपी घटनास्थल पर मौजूद है । पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सलियों के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ 94 बटालियन ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू की। दोनों तरफ से शुरू हुई इस कार्रवाई में सीआरपीएफ 94 बटालियन से नक्सलियों का दस्ता आमने- सामने हुआ ।जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरु हुई। मुठभेड़ के दौरान तीन महिला नक्सली को मार गिराया गया। नक्सलियों ने खुद को कमजोर देखकर फायदा उठा कर मौके से भाग गए। फिलहाल मुठभेड़ अभी जारी है। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने बताया कि तीन महिला नक्सली मारी गई हैं। तीनों वर्दी में थे ,और हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल सर्च अभियान जारी है।
Follow our Facebook Page
Follow Us
Follow us on X (Twitter)
Follow Us
Follow our Instagram
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group
Join Now
Follow us on Google News
Follow Now