Latehar: लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मानव तस्करी की शिकार हुई 16 लड़कियों को बरामद कर लिया । पुलिस ने इस दौरान एक लड़के को भी मुक्त कराया है। बरामद लड़कियों में से 12 लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जबकि चार लड़कियां छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। लड़कियों को दिल्ली समेत बड़े शहरों में छापामारी कर मुक्त कराया गया है । पुलिस ने मानव तस्करी के धंधे में संलिप्त 7 अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
ये भी पढ़ें : –राज्यवासियों को बेहतर और आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता : मुख्यमंत्री हेमन्त
गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बच्चियों के तस्करी से संबंधित जब जानकारी मिली तो पूरे मामले की छानबीन तथा बच्चियों की बरामदगी के लिए पुलिस की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर विभिन्न बड़े शहरों में छापामारी किया और 16 लड़कियों को सुरक्षित बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम के द्वारा अभी लगातार छापामारी की जाएगी। संभावना है कि जल्द ही अन्य बच्चियों को भी सुरक्षित बरामद करते हुए उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला भी सामने आया है। इसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है ।एसपी ने बताया कि मानव तस्करी के मामले में शामिल आरोपी गोपीचंद महतो (गुमला), एनिमा नगेसिया, शैलेंद्र नगेसिया, मनोज प्रसाद, संदीप कुमार ,(सभी लातेहार),विकास नगेसिया (चाईबासा) तथा सुनीता मुंडा (दिल्ली) को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि बच्चियों को बरामद करने में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, अवर निरीक्षक सुमित यादव, आशुतोष यादव ,मोहम्मद जफर आलम, अजय कुमार दास, राहुल कुमार मेहता, दिलीप कुमार दास, पुलिस कर्मी श्रीकांत कुमार, पंकज कुमार ,मूगी सोरेन, गोदलिवा कुजूर आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।