चौपारण। थाना अंतर्गत चोरदाहा चेकपोस्ट पर पुलिस गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि बिहार के बाराचट्टी से बंगाल अवैध पशु लदे ट्रक संख्या बीआर 02एए/9066 जा रही है। पुलिस को देखकर ट्रक चालक तेज गति से भागने का प्रयास कर रहा था, तभी पहले से चतरा मोड़ पर गश्ती दल को लगाया गया था। गश्ती दल ने ट्रक को पीछा कर चतरा मोड़ स्थित पकड़ा गया। चालक ट्रक रुकते ही कूद कर भागने में सफल रहा तो उपचालक को खदेड़कर पकड़ा गया।वहीं ट्रक में पीछे से भुस्सा लाद कर अवैध रूप से 24 पशु को ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में आगे ट्रक मालिक क्रेटा कार में सवार होकर स्कॉर्ट कर रहे थे। तभी अचानक पुलिस को चकमा देकर बरही की और भागने लगे। डीएसपी मनीष कुमार ने चौपारण थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने जीटी रोड पर स्थित सभी थानों को इसकी सूचना दी। बगोदर पुलिस द्वारा ट्रक मालिक को क्रेटा कार सं जेएच 10बीपी/7866 के साथ पकड़ लिया गया। उसके पास से दो सैमसंग कंपनी का मोबाइल समेत एक लाख अठाईस हजार दस रुपया जप्त किया गया है। इस कार्य में संलिप्त ट्रक चालाक मुदस्सिर खान पिता मुजम्मिल खान उप चालक अबुजार खान पिता इस्तियाक अहमद हमजापुर थाना आमस जिला गया ट्रक मालिक मोहम्मद सलाउद्दीन खान, पिता मोहम्मद जियाउद्दीन खान कलवन थाना अमर जिला गया, युसूफ खान उर्फ बबलू खान, आरिफ खान उर्फ टिंकू खान दोनों के पिता रउफ खान उर्फ जीबू खान दोनों थाना बरकट्ठा जिला हजारीबाग रिंकू खान पिता नाम मालूम नहीं शेख बीघा थाना बारुण जिला औरंगाबाद किन्शु सिंह पिता छत्रधारी सिंह 12 थाना चौपारण जिला हजारीबाग व्यापारी मुराद पिता नाम मालूम नहीं थाना मोहनिया जिला भभुआ कैमूर के विरोध कांड चौपारण थाना कांड संख्या 144/ 20 धारा 414/ 34 भा द वि 3/4 /4A / 5/12/13 गोवंशीय पशु हत्या प्रतिशोध अधिनियम 2005 एवं 11d पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 दर्ज की गई है। छापामारी दल में थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह पु.अनि अमित कुमार,पु अनि मणिलाल सिंह स. अनि दयानंद सरस्वती मोहम्मद स.अनि अलाउद्दीन, सतीश कुमार जवान रंजीत कुमार रजक, जगन्नाथ गोप प्रभु टूटी शामिल थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now