हजारीबाग। झारखण्ड राज्य में फिल्म निति के विकास एवं वर्तमान फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और झारखंड में सिनेमा का महौल बनाने के झारखंड सरकार के संकल्प को और मजबूती देने के लिए शनिवार को बॉलीवुड एक्टर सह चर्चित बॉलीवुड फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर में विधायक जेपी सिंह का किरदार निभाने वाले सत्यकाम आनंद का हज़ारीबाग में आगमन हुआ। इस मौके पर हजारीबाग शहर के मटवारी स्थित पावर हाउस जिम में एक प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित निशांत सोनी ने कहा की हमने यह आयोजन एक जिम में इसलिए किया क्योंकि कोई भी आर्टिस्ट जो कि फिल्म-टेलीविजन से जुड़ा है, उसका नाता जिम से मां- बेटे की तरह होता है एंव लोग खुद को फिट रखने के लिए घंटों जिम में बिताया करते हैं। प्रेस- वार्ता के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सत्यकाम आनंद ने कहा कि झारखण्ड में फिल्म के निर्माण और विकास के लिए हमें अभी बहुत काम करने की जरुरत हैं। ऐसे में सरकार का साथ देना और मिलना भी अनिवार्य हैं। उन्होंने कहा कि कलाकार अपनी कला को एक अच्छा माहौल नहीं मिलने के कारण प्रदर्शित नहीं कर पाते हैं। झारखंड की प्राकृतिक खूबसूरती और सुषमा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यहां कला और कलाकारों के विकास की असीम संभावनाएं व्याप्त है। सत्यकाम आनंद ने यह भी कहा कि हम सब में एक कलाकार छुपा है जिसे पहचानना और सही दिशा देना काफी जरूरी है और यही नहीं होने के चलते काफी युवा फिल्मों के नाम पर रास्ते से भटक जाते हैं या तो उनका गलत इस्तेमाल किया जाता है। इन्हीं सब चीजों पर विचार करते हुए हम सबको फिल्म नीति निर्माण एवं विकास पे ध्यान देना बहुत जरूरी है ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी या फिर फिल्मों में इच्छा रखने वाले लोग फिल्मों में अपना करियर बना सकें देखा जाता है ।
उनका हजारीबाग आगमन एक फिल्म के सिलसिले में ही हुआ जो कि शहर के निशांत सोनी के निर्देशन में बनने वाली है। फिल्म का नाम क्यू टर्न है जिसके लेखक बिनोद कुमार है, जिसमें की झारखंड के ही सारे कलाकार मिलकर काम करेंगे। यह पहल फिल्मों के निर्माण एवं विकास के लिए काफी जरूरी है ऐसा सत्यकाम आनंद एवं फिल्म के निर्देशक निशांत सोनी का भी मानना है। इस फ़िल्म का पहला पोस्टर भी उन्होंने सामूहिक रूप से लांच किया। हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी जो कि फिल्म एवं मनोरंजन के क्षेत्र में काफी रुचि रखते हैं इसलिए उन्होंने भी इस पहल को एक कारगर पहल मानते हुए कहा कि निश्चित तौर पर झारखंड की वादियों सिने जगत के नामचीन हस्तियों को अपनी खूबसूरती रिझाते रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निशांत सोनी और सत्यकाम आनंद का यह प्रयास कला के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि अगर आप जैसे बॉलीवुड के लोग फिल्म बनाने एवं फिल्मों की शूटिंग के लिए झारखंड की मनोरंजक वादियों का इस्तेमाल करने के लिए आगे रहेंगे तो हम सब भी हमेशा फिल्मों के विकास की बात करेंगे और साथ देंगे।
प्रेस- कॉन्फ्रेंस के दौरान विशेषरूप से एनएस की दुनिया टीम के निदेशक निशांत सोनी एवं आर्टिस्ट में हनी सिन्हा, कोमल राज, बबली सोनी, परी सोनी, सुशांत सोनी , कुमार विवेक, निकेश वर्मा, प्रमोद कुमार मेहता, नरेंद्र कुमार, एंकर मनोज कुमार, राहुल देव, बैड आयुष, गौरव मिश्रा, जिम संचालक गौतम कुमार सोनी व भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ देवेंद्र सिंह देव उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now