Ramgarh । शिक्षक और शिष्य का रिश्ता बेहद पवित्र होता है। लेकिन रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय सूदी के एक सहायक शिक्षक ने चौथी क्लास की लड़की के साथ छेड़खानी कर सारी मर्यादाएं लांघ दी हैं। स्कूल की छात्रा के परिजनों को जब यह जानकारी मिली तो ग्रामीणों के साथ वे लोग विद्यालय पहुंचे। सरकारी शिक्षक मुख्तार आलम को पकड़ कर पीट दिया। बाद में ग्रामीणों ने शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पीड़िता की मां सुनीता देवी और पिता राजकुमार बेदिया के जरिये मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।
यह भी पढ़े: अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि जैसे ही पुलिस को छात्रा के साथ स्कूल में छेड़खानी होने किसी सूचना मिली तत्काल पतरातू एसटीपीओ पवन कुमार और भदानीनगर ओपी प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस ने आधे घंटे के अंदर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।