नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) को नागपुर के रेशमबाग स्थित स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। वे नागपुर जाएंगे और सुबह करीब 9 बजे स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे और उसके बाद दीक्षाभूमि जाएंगे।
यह भी पढ़े : पटना-आरा-सासाराम ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड कॉरिडोर को मंजूरी
सुबह करीब 10 बजे वह नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। दोपहर करीब 12:30 बजे प्रधानमंत्री नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में यूएवी के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और रनवे सुविधा का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जाएंगे और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।