दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Narendra Modi) ने कांग्रेस के ब्लैक पेपर लाने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “आज देश पिछले 10 साल में समृद्धि के नए-नए शिखर छू रहा है। एक भव्य-दिव्य वातावरण बना और उसको नज़र ना लग जाए, इसीलिए काला टीका करने का आज प्रयास हुआ है। मैं उसके लिए भी मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge) का धन्यवाद करता हूं ताकि हमारी इस प्रगति की यात्रा को कोई नज़र ना लग जाए, मैं उसका (ब्लैक पेपर का) भी स्वागत करता हूं, क्योंकि जब भी अच्छी बात होती है तो काला टीका बहुत जरूरी होता है”
PM मोदी ने आगे कहा कि, हर 2 वर्ष के बाद इस सदन में इस प्रकार का प्रसंग आता है लेकिन यह सदन निरंतरता का प्रतीक है। लोकसभा 5 साल के बाद नए रंग रूप के साथ सज जाती है। सदन हर 2 वर्ष के बाद एक नई प्राण शक्ति प्राप्त करता है। एक नई ऊर्जा प्राप्त करता है। एक नए उमंग और उत्साह का वातावरण भर देता है। इसलिए हर दो साल में होने वाली विदाई, वह विदाई एक प्रकार की विदाई नहीं होती। वह ऐसी स्मृतियों को यहां छोड़ कर जाते हैं, आने वाले नए बैच के लिए अनमोल विरासत होती है। कुछ लोग जा रहे हैं, हो सकता कुछ लोग आने के लिए जा रहे हैं। कुछ लोग जाने के लिए जा रहे हैं।