पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 15 सितम्बर को बिहार के पूर्णिया आने वाले हैं। जहां उनका एक बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। यह राज्य का उनका लगातार तीसरा मासिक दौरा होगा, जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बिहार केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बना हुआ है।
यह भी पढ़े : 1200 युवाओं ने उद्योग विभाग में अपना आइडिया सबमिट किया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान बहुप्रतीक्षित पूर्णिया हवाई अड्डे सहित हज़ारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि यह हवाई अड्डा कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा और लंबे समय से उपेक्षित कोसी क्षेत्र में आर्थिक अवसरों के द्वार खोलेगा।
डॉ. जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के साथ-साथ, पटना मेट्रो की भी बिहारवासियों को सौगात देंगे। साथ ही अररिया-गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन और कई ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क विकास सहित कई क्षेत्रों में घोषणाएं होने की भी उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि पूर्णिया हवाई अड्डा परियोजना राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि विपक्ष अक्सर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर देरी और उपेक्षा का आरोप लगाता रहा है। हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ, प्रधानमंत्री मोदी ज़मीनी स्तर पर ठोस प्रगति दिखाकर आलोचकों का मुंह बंद कर सकते हैं।
अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के नेताओं के आरोपों का भी जवाब दे सकते हैं, जिन्होंने बार-बार चुनाव आयोग और केंद्र पर “वोट चोरी” का आरोप लगाया है।