Dehradun: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के आदि कैलाश, जागेश्वर धाम एवं पिथौरागढ़ दौरे को लेकर कहा कि यह उत्तराखंड वासियों के लिए सही मायने में काफी महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रधानमंत्री मोदी के पिथौरागढ़ आने से पहले मंगलवार को मीडिया को देहरादून में बताया कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड प्रवास उत्तराखंड वासियों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जौलीकांग, पार्वती कुंड, आदि कैलाश, गुंजी, जागेश्वरधाम पहुंचना हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही साथ विकास की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
ये भी पढ़ें : –Emergency Alert System : क्या सरकार ने आपको भी भेजा इमरजेंसी अलर्ट, पढ़ें क्या थी सूचना?
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 2014 में जब प्रधानमंत्री बने थे, तब से ही उनका उत्तराखंड पर विशेष ध्यान है। आलवेदर रोड केदारधाम और बद्रीधाम का सौंदर्यीकरण, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, हेमकुंड साहिब केदारनाथ में रोपवे का शिलान्यास किया जो हम सबके लिए महत्वपूर्ण है। कर्णप्रयाग रेल लाइन का संचालन हम सबके लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। विकास और व्यवस्था के कारण चारधाम में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। जिस तरह हेली सेवाएं उत्तराखंड के लिए प्रारंभ की गई हैं, वह विकास की महत्वपूर्ण उपक्रम है। कर्णप्रयाग रेल लाइन पूरा हो जाने के बाद यात्रियों को काफी सुविधा दी जाएगी। पर्यटन और विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम बढ़ जाएंगे। जिस प्रकार गढ़वाल प्रभाग में विकास के कार्य हुए हैं, उसी तरह मानसखंड में परियोजनाओं का शुभारंभ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद पर्यटन और आध्यात्मिक पर्यटन में गति आएगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद मानसखंड भी पूरे विश्व की दृष्टि में आएगी और यहां पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हैं कि पहले केदारखंड और मानसखंड को विकास की सौगात देने का मन बनाया है। हम उनका उत्तराखंड की जनता की ओर से अभिनंदन और स्वागत करते हैं।