Bokaro: चास महिलाओं में सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से रोटरी क्लब चास द्वारा रोटरी भवन चिरा चास में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई। चास रोटरी की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि किसी की मदद करना बेहतर है पर उसे आत्मनिर्भर बनाना बेहतरीन है| इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला 3250 के पूर्व जिला पाल राजन गंडोत्रा ने कहा की नारी सम्मान से ही देश का गौरव आगे बढ़ेगा। राजन ने कहा कि रोटरी महिलाओं के उत्थान एवं सम्मान के साथ उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु कृत संकल्पित है। संस्थापक अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि स्वावलंबन से हमारे अंदर कई गुना आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे दुनिया के सामने खड़े होने की हिम्मत बढ़ती है।
Instagram पर रील बनाने का चस्का, iPhone खरीदने के लिये 8 माह के बच्चे को बेच दिया
बैद ने कहा आत्मविश्वास के सहारे महिलाएं हर मुसीबत का डटकर सामना कर पाएंगीं। महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने से ही समाज एवं देश आत्मनिर्भर बन सकता है। उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सचिव डिंपल कौर ने कहा कि आज महिलाएं किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है जरूरत है केवल उन्हें प्रोत्साहित करने की अपने सामाजिक दायित्व के तहत रोटरी चास द्वारा सिलाई मशीन का वितरण कर महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया है| कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज चौधरी, बिनोद चोपड़ा, सिद्धार्थ पारख, डॉ श्रवण, राजेश केडिया,मंजीत सिंह, कमल तनेजा, संजय रस्तोगी, डॉ सुमन,मनोज सिंह, डॉ पुष्पा, राखी चौधरी, माधुरी सिंह, अमन मल्लिक,उषा कुमार, कल्याणी गुप्ता, प्रेम शंकर सिंह, महेश गुप्ता,अनूप त्रिपाठी ,चेंबर अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मनोविज्ञानी रानी अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में रोटेरियंस उपस्थित थे।