RANCHI: केंद्रीय मनः चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में निदेशक के पद से वासुदेव दास को हटा कर डॉ तरूण कुमार को निदेशक का कार्यभार सौंपे जाने का इंडियन साइकेट्रिक सोसाइटी ने विरोध किया है। सोसाइटी के अध्यक्ष विनय कुमार तथा महासचिव अरविंदा ब्रह्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मनसुख मंडाविया तथा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ अतुल गोयल को भेज कर कहा है कि डॉ दास को हटाने का कोई कारण नहीं बताया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्दबाजी में की गई इस कार्रवाई पर सोसाइटी के सदस्य सहित चिकित्सक व सीआइपी के कर्मी क्षोभ प्रकट करते हैं।
उन्होंने कहा कि डॉ दास के नेतृत्व संस्थान लगातार प्रगति कर रहा था। अध्यक्ष व महासचिव ने कहा है कि डॉ तरुण कुमार गैर विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी हैं। सीआइपी देश का पहला के संस्थान है, जहां मनोचिकित्सा प्रशिक्षण और अनुसंधान संबंधी कार्य होते हैं। ऐसे में निदेशक के पद पर गैर मनोचिकित्सक की नियुक्ति सही नहीं है। इस संस्थान के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सोसाइटी ने मंत्री व महानिदेशक से आग्रह किया है कि संस्थान का नेतृत्व किसी मनोचिकित्सक को ही दिया जाये।