चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि 30 अगस्त से लेकर अब तक के 25 दिनों में राज्य सरकार द्वारा 7660 नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इनमें 5714 आंगनवाड़ी वर्कर, 710 पटवारी, 560 पुलिस और अलग-अलग विभागों में युवाओं को नौकरी मिली है।
प्रदेश सरकार ने 18 महीनों में राज्य के 36 हजार 524 युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंप हैं।
शनिवार को राज्य के बिजली, शिक्षा, वन और अन्य विभागों में 427 नौजवानों को नियुक्ति पत्र देने संबंधी समागम दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक बड़ी प्राप्ति है क्योंकि पिछली सरकारों ने अपने कार्यकाल के इतने थोड़े समय में ऐसा कोई मील पत्थर स्थापित नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समुच्चय भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और सभ्यक ढंग के साथ की गई है, जिस कारण सरकारी नौकरियां हासिल करने वाले इन 36 हजार से अधिक युवाओं में से एक भी नियुक्ति को अब तक अदालत में चुनौती नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के लिए यह गर्व वाली बात है कि इन युवाओं को पूरी तरह योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
ये भी पढ़ें : – महाकुम्भ 2025 : मेला क्षेत्र 3200 से बढ़कर हुआ 4000 हेक्टेयर
भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस प्रयासों का एक उद्देश्य यह यकीनी बनाना है कि राज्य के युवाओं को राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास में सक्रिय हिस्सेदार बना सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले 18 महीनों में नौकरियां देकर हर महीने 2000 युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का रिकार्ड कायम किया है। उन्होंने कहा कि यह एक रिकार्ड है क्योंकि पिछली किसी भी सरकार ने अपने कार्यकाल के शुरुआती महीनों में युवाओं को इतनी नौकरियां नहीं दी। भगवंत मान ने दोहराया कि योग्यता और पारदर्शिता वाली प्रणाली अपनाते राज्य भर के युवाओं को यह नौकरियां दी गई है।
ये भी पढ़ें : – किसानों को एसएमएस से मिलेगी योजनाओं की जानकारी, ई पैम्फलेट योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने नए भर्ती हुए युवाओं को पूरे जोश और जज्बे के साथ लोगों की सेवा करने का न्योता दिया क्योंकि अब वह (युवा) सरकार का अटूट अंग बन चुके है। भगवंत सिंह मान ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भर्ती हुए युवा अपनी कलम का प्रयोग समाज के जरूरतमंद और पिछड़े वर्गों की मदद के लिए करेंगे।मुख्य मंत्री ने दोहराया कि युवाओं को गर्व महसूस करना चाहिए क्योंकि वह अब राज्य सरकार की उस टीम का हिस्सा है, जो नए पंजाब की सृजना करने के लिए अथक मेहनत कर रही है।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री ने भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण दल को फ्लैग ऑफ कर किया रवाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह हवाई अड्डों पर हवाई पट्टी, जहाज को सुचारू और सुरक्षित उड़ान भरने की सुविधा देती है, उसी तरह राज्य सरकार युवाओं को उनके सपनों को साकार करने में मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं के नए विचारों को दिशा देने के लिए हर संभव प्रयत्न किए जा रहे हैं और इस नेक कार्य के लिए कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।