रांची, 26 जुलाई । प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया है कि रघुवर सरकार ने अब तक के अपने कार्यकाल में झारखंड को लूटने का काम किया है। इस सरकार ने सरकारी खजाने खजाने की बर्बादी की और लूट की राजनीति की है। सोरेन शुक्रवार को जमीन और राज्य के अन्य घोटालों को लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हम इनके सभी लूट का पर्दाफाश करेंगे। सोरेन ने कहा कि कंबल घोटाला, धान खरीद घोटाला की रिपोर्ट कहां है। अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विभाग में घोटाला हो रहा है। उनके संरक्षण में घोटाला चरम पर है। राज्य की जमीन को अधिकारी लूट रहे हैं। डीजीपी ने जमीन लिया, अब तक उस मामले में क्या हुआ? उन्होंने कहा कि राज्य की पूरी अर्थव्यवस्था चौपट है। राज्य के खजाने में कितने रुपये हैं, सरकार को यह बताना चाहिए। पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिल रही है। नगर विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों में कुछ लोग धन उगाही का काम कर रहे हैं। क्या इसके लिए सरकार ने एजेंट बहाल कर रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योग स्थापित करने के नाम पर आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है।