वॉशिंगटन : कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने अमेरिका दौरे के दौरान मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे जहां भारतीय समुदाय की महिलाओं ने तिलक कर उनका स्वागत किया। उन्होंने यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया में कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों के साथ बातचीत की। इस दौरान एक अजीबोगरीब घटना घट गई। राहुल सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय से मुलाकात के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे। लेकिन अचानक से उन्हें अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा।
दरअसल, सैन फ्रांसिस्को में राहुल भारतीयों को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी की जिस वजह से उन्हें अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। हालांकि, उन्होंने क्या नारे लगाए यह वीडियो में स्पष्ट सुनाई नहीं दे रहा है, जब नारे लगे तो राहुल गांधी को अपना भाषण रोकना पड़ा। जवाब में पहले उन्होंने कहा, ‘वेलकम’। जब नारेबाजी तेज हुई तो राहुल गांधी ने कहा : नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान। इसके बाद हॉल में ‘भारत जोड़ो’ के नारे लगे और राहुल गांधी ने दोबारा बोलना शुरू किया।