नई दिल्ली। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा 14 स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्तारित किया जा रहा है. इनकी बुकिंग नामित यात्री आरक्षण केंद्रो और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है.
इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू
- ट्रेन नंबर 09005/09006 बांद्रा चर्मिनस -बरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विश्ष किराये के साथ चलेगी.
- ट्रेन नंबर 09011/09012 उधना-दानापुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराय के साथ सेवा देगी.
- ट्रेन नंबर 09035/09036 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह-दादर द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15, 17, 18 और 20 जून, 2021 को भी चलेगी,
- ट्रेन संख्या 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल किराये के साथ सेवा फिर से देगी.
- गाड़ी नंबर 09087/09088 उधना-छपरा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन18 और 20 जून 2021 को भी चलेगी.
- ट्रेन नंबर 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस-मऊ जं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 और 17 जून को भी चलेगी.
- ट्रेन संख्या 09117/09118 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर ट्रेन विशेष किराए के साथ अपनी सेवा देगी.
- ट्रेन संख्या 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराय के साथ चलाई जाएगी.
- ट्रेन संख्या 09175/09176 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी स्पेशल किराय के साथ चलाई जाएगी.
- ट्रेन नंबर 09177/09178 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया है.
- ट्रेन नंबर 09181/09182 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर-वडोदरा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी अपनी सेवा देगी.
- ट्रेन नंबर 09453/09454 अहमदाबाद-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर यात्रियों को सुविधा देगी.
- ट्रेन नंबर 09501/09502 ओखा-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलेई जाएगी.
- ट्रेन संख्या 09521/09522 राजकोट-समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष कियाए पर चलेगी.
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now