New Delhi। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने सोमवार को यहां केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिली है।
वित्त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने नार्थ ब्लॉक कार्यालय में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राजस्थान को केंद्रीय बजट और योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त कराना है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है। इसका क्षेत्रफल 342,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक है। देश का 10.4 फीसदी भू-भाग राजस्थान में है, जो भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमी भाग में स्थित है।