Ramgarh। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से, आज दिनांक 20 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक रामगढ़, अजय कुमार (भा0पु0से0) ने अंतर जिला चेकपोस्ट तालातांड पतरातू घाटी और पालू पतरातू-खेलारी रोड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
औचक निरीक्षण में पुलिस उपाधीक्षक (मु0) चंदन कुमार वत्स, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू पवन कुमार, प्रचारी प्रवर रामगढ़ मंटू यादव, पुलिस निरीक्षक पतरातू अंचल योगेंद्र सिंह और पतरातू अनुमंडल के सभी थाना/ओ0पी0 प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और सी0ए0पी0एफ0 सशस्त्र बल/जिला बल के साथ मिलकर दूसरे जिलों से रामगढ़ आने-जाने वाले वाहनों की जांच की।
पुलिस अधीक्षक रामगढ़ ने चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बलों को रामगढ़ जिले से आने-जाने वाले वाहनों की सख्त जांच करने के निर्देश दिए, उन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में बनाए गए सभी अंतर जिला और अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट का लगातार औचक निरीक्षण जारी रखा है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now