रांची,09 अप्रैल। रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में कोरोना पॉजिटिव के सात मरीजों के मिलने के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन ने अगले 72 घंटे तक के लिए इस क्षेत्र को सील कर दिया है। उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस क्षेत्र में रहने वाले लोग ना बाहर निकल सकते और ना ही कोई बाहर से हिंदपीढ़ी में प्रवेश कर सकता है। 2 दिनों पूर्व भी कोरोना पॉजिटिव के 2 मरीजों के मिलने के बाद इस क्षेत्र को पहले ही 72 घंटे के लिए सील किया गया था । कोरोना संक्रमित मरीजों में से 6 एक ही परिवार के सदस्य हैं।
उपायुक्त और एसएसपी ने साफ कहा है कि सभी लोग अपने घर में रहे हिंदपीढ़ी में जरूरी सेवाएं प्रशासन मुहैया कराएगा ।किसी भी सूरत में लोगों को घर से बाहर निकाल निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उपायुक्त ने सभी लोगों से मास्क लगाकर ही रहने की अपील की है, ताकि एक दूसरे से संक्रमण ना फैले। नगर निगम के सफाई कर्मी भी इस क्षेत्र में जाने से परहेज कर रहे हैं ।उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है ।लेकिन वह मानने को तैयार नहीं। इस वजह से पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराना भी मुश्किल हो गया है। पुलिस की सख्ती के बाद इलाके में लोगों ने सुबह खुद को अपने घरों में बंद कर लिया बच्चों को भी बाहर जाने से रोक दिया गया। पूरा मोहल्ला में सन्नाटा पसरा हुआ है। हिंदपीढ़ी इलाके के सभी इंट्री प्वाइंट को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया। दूध सब्जी के लिए भी जो लोग निकलना चाह रहे थे। उन्हें भी सख्ती से घरों में वापस रहने का निर्देश दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now