रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी विकास उत्सव के अंतर्गत पूरे प्रदेश में अरबो रुपए लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन लोकार्पण करेंगे । इस अवसर पर रतलाम जिले में 2786 .525 करोड रुपए लागत के 75 कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया जावेगा । हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत सिंगल क्लिक से राशि लाभ वितरण किए जाएंगे। कार्यक्रम प्रात: 11.30 बजे से आयोजित होगा । भोपाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना जाएगा।
मुख्यमंत्री द्वारा रतलाम जिले में 2620.47 करोड रुपए लागत के 42 कार्यों का भूमि पूजन तथा 166 करोड रुपए लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा । इस अवसर पर रतलाम जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
ये भी पढ़ें : – बंद मोबाइल का ढक्कन खोलते ही ब्लास्ट, बच्चा घायल
दो वृहद योजनाओं का भूमिपूजन
विकास उत्सव के अवसर पर रतलाम जिले में जल निगम की 2342.11 करोड रुपए लागत की दो वृहद योजनाओं का भूमि पूजन किया जाएगा, इनमें 2000 करोड रुपए से ज्यादा लागत की माही नदी समूह जलप्रदाय योजना शामिल है इस योजना से बाजना ,जावरा, पिपलोदा ,रतलाम ग्रामीण तथा सैलाना जनपदों की बड़ी संख्या में आबादी लाभान्वित होगी मुख्यमंत्री ,जल निगम की गुनावद समूह जल प्रदाय योजना का लोकार्पण भी करेंगे जिसकी लागत 35 करोड रुपए है इस योजना से 15 गांव लाभान्वित हो रहे हैं । इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जल निगम की 324.91 करोड रुपए लागत की मझोडिया समूह जलप्रदाय योजना का भी भूमि पूजन किया जाएगा जिस जिले के 203 गांव लाभान्वित होंगे।
तीन सीएम राइज स्कूल भवनों का होगा भूमि पूजन
लोक निर्माण विभाग की घटवास बैराज सडक़ ,धोलका रोड फांटा से बावड़ी खेड़ा सडक़ खोखरा से भेसा डाबर सडक़ बनजलि से सेजावता बाईपास, बंगाली में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण बिरमावल रतलाम रावटी में लगभग 122 करोड रुपए लागत के सीएम राइस स्कूल भवनों केनिर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा । रघुनाथगढ़ डोडियाना मार्ग पर मलेनी नदी पर पुल निर्माण का भूमि पूजन होगा। जनजाति कार्य विभाग के 6 करोड़ 91 लाख रुपए लागत के 100 सीटर छात्रावास का लोकार्पण होगा।
चिकित्सा में अनेक योजनाओं का भूमिपूजन
रतलाम के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आई बैंक ब्लड बैंक और बास्केटबॉल कोर्ट तथा 12 बीस्तरीय हाइब्रिड आईसीयू एचडीयू पीडियाट्रिक केयर इकाई लिक बैंक निर्माण का लोकार्पण किया जाएगा चिकित्सा महाविद्यालय में लगभग सवा 13 करोड रुपए लागत के 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा।
जावरा ओवरब्रिज का भी लोकार्पण होगा
मुख्यमंत्री द्वारा जावरा में 35 करोड रुपए से अधिक लागत से निर्मित किए गए रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा।
भूमिपूजन तथा सडक़ निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण होगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत 10 करोड रुपए लागत के जावरा सीतामऊ से जावरा आलोट रोड मलिनी नदी पर ब्रिज निर्माण का भूमि पूजन ,जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड 10 करोड़ 56 लाख रुपए लागत के जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड का लोकार्पण तथा 12 करोड़ 53 लाख रुपए लागत के जावरा आलोट रोड से हाटपिपलिया से मंडावल रोड का लोकार्पण किया जाएगा । लोक निर्माण विभाग के 4.30 करोड रुपए लागत के कलालिया से झलवा पहुंच मार्ग का भूमि पूजन होगा पिपलिया जोधा से ढोढर पहुंच मार्ग 3.30 करोड रुपए लागत का भूमि पूजन होगा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत 6.30 करोड रुपए लागत के ताल फंटा से कराडिया मार्ग तथा सवा 5 करोड रुपए लागत के ताल से लसूडिया सूरजमल से मल्ला खेड़ी नीम सावडी मार्ग निर्माण का लोकार्पण होगा।