रांची। दिल्ली में झारखंड के सभी सांसद केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर झारखंड के राजमार्ग की समस्याओं को रखा। इस अवसर पर झारखंड के एनएच के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे। रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची लोकसभा के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की मांग रखी। सांसद सेठ ने नगड़ी एनएच-23 रेलवे लाईन बने, आरओबी को बनाने की मांग रखी। नितिन गडकरी ने इस पर संज्ञान लेते हुए कहा कि अभी जो आरओबी बने हैं, उसे तोड़कर एनएच द्वारा नया आरओबी बनाया जाएगा। क्योंकि पूर्व के आरओबी कम चौड़े हैं और पुराने तरीके से बनाये गए हैं। इसलिए इसे नये तरीके से बनाये जायेंगे, इसकी मंजूरी भी उन्होंने दे दी। जाम की समस्या को देखते हुए रातू रोड किशोरी यादव चौक से सर्ड, हेहल तक रोड बनाने की मांग रखी, इस रोड के निर्माण की मंजूरी भी देते हुए यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। रातू रोड को एलीबेटेड रोड के निर्माण एवं हरमू फ्लाई ओवर का जल्द से निर्माण हो, इस पर उन्होने आश्वस्त किया कि जल्द ही अधिकारियों से विचार-विमर्श के उपरांत निर्णय लिया जाएगा। साथ ही श्री सेठ ने कहा कि एनएच-33 के अंतर्गत रांची-चांडिल फोर लेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य जल्द पूरा करने एवं विकास विद्यालय से नामकुम तक एनएच-20 (पुराना एनएच-99) रिंग रोड का कार्य जल्द पूरा किया जाए तथा रांची-टाटीसिलवे-सिल्ली-मुरी रोड, मुरी-गोला रोड एनएच-33, सिल्ली-बनता हजाम टिकार रंगामाटी रोड, कांटा टोली चौक से नेवरी विकास (एनएच-33), रातू काठी टांड़ चौक से डोभी जीटी रोड भाया बूड़मू, (खेलारी)-गया-मैकलुस्कीगंज (खेलारी) से पतरातू तक फोर लेन बनाने की मांग रखी।