पूर्वी सिंहभूम। बागबेड़ा इलाके में एक मासूम बच्ची से हैवानियत की सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। भरोसेमंद रिश्तेदार की ओट में छुपे एक दरिंदे ने जिस तरह घर की नन्ही बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया, उससे इलाके में गहरा आक्रोश फैला हुआ है। पुलिस ने फौरन कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और कड़ी सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यह भी पढ़े : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
शनिवार को बागबेड़ा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने घर पनाह दिए रिश्तेदार पर विश्वास कर दुखद अंजाम भुगता। जब परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे, उसी दौरान आरोपित मारुति नंदन ने घर की ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। परिवार जब घर लौटा, तो बच्ची के रोने और आपबीती सुनाने के बाद सनसनी फैल गई।
पीड़ित परिवार ने आनन-फानन में बागबेड़ा थाना पहुंचकर आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छानबीन शुरू कर दी और अगले ही दिन रविवार को आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है।
बागबेड़ा थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपित बिहार के भोजपुर जिले का रहने वाला है और करीब तीन महीने पहले काम की तलाश में जमशेदपुर आया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया और जल्दी ही उसका न्यायालय में बयान दर्ज कराने की व्यवस्था कर रही है।
वहीं, आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।