Ranchi : कोलकाता से रांची आ रही शिवम नामक बस में हुई लूटपाट मामले में चार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। ये अपराधी लोहरदगा और गुमला के रहने वाले हैं। गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सभी की गिरफ्तारी बिरसा चौक के पास से की गई है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
इस लूटपाट मामले में कुख्यात अपराधी सद्दाम, नसीर सहित चार की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपए से ज्यादा नगद की बरामदगी होने की बात भी सामने आ रही है।
बीते 16 जनवरी को कोलकाता से रांची आ रही शिवम नामक बस में सवार चार अपराधियों ने तीन सब्जी व्यापारियों से लूटपाट की थी। घटना सुबह 6:00 बजे के करीब की है। अपराधियों ने व्यापारियों से 18 लाख रुपए लूट लिए थे। लूटपाट करने के बाद अपराधियों ने ड्राइवर को पिस्तौल से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह मोड़ के समीप बस रुकवा कर जंगल की ओर भाग गए।
इस दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की थी। घटना के बाद तीनों व्यवसाय दशम फॉल थाना पहुंचे और प्राथमिक की दर्ज कराई थी।