अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश का एक दिवसीय छात्र नेता सम्मेलन गुरूवार को ऑनलाइन ब्लू जींस ऐप के माध्यम से संपन्न हुआ। सम्मेलन में झारखंड के सभी जिले से परिषद के प्रमुख दायित्वान छात्र नेताओं ने भाग लिया । बैठक दो सत्रों में आयोजित हुई। प्रथम सत्र में वर्तमान शैक्षणिक परिस्थिति एवं विद्यार्थियों के मन: स्थिति, परिषद के प्रयास एवं सुझाव पर गहनता से चर्चा हुई। छात्र नेता कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष नाथू गाड़ी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीनिवास भी उपस्थित थे ।
उद्घाटन भाषण में राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी कहा कि आज समाज और राष्ट्र निवारण के विषय में हमारा दायित्व बढ़ गया है । हमारा चाल, चरित्र, रहन-सहन शब्द से हमारे विचार परिलक्षित होने चाहिए । झारखंड प्रांत के विभिन्न जिलों में चलाए जा रहे विभिन्न सेवा कार्य, फेसबुक लाइव के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, अंग्रेजी ग्रामर व योग की कक्षा कराना, , कैरियर कॉउंसलिंग, आहार केंद्र के माध्यम से गरीब जनों को भोजन उपलब्ध कराना हो , छोटे बच्चों के लिए नि:शुल्क दूध वितरण करना हो यह सभी कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है ।
श्रीनिवास ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आज के दिन ही चाइना के कम्युनिस्ट सरकार ने 10,000 से ज्यादा छात्रों को टैंक के नीचे रौंद कर मार दिया था । वह छात्र नेता अपनी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे थे। वामपंथ के दूषित विचार रखने वाले आज वामपंथी उस विषय को ऊपर चर्चा नहीं करते हैं हम उन बलिदानी छात्र नेताओं को नमन करते हैं।
दूसरे सत्र में राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कहा कि कैंपस खुलने के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी। परिषद के कार्यकर्ताओं को ध्यान देना होगा कि परिषद के अंदर छात्रों की संख्या, कैंटीन में विद्यार्थियों की संख्या, एग्जाम्टाइम विद्यार्थियों की संख्या कैसे संयमित रहे और विद्यार्थी कैसे जागरूकता के साथ फिजिकल डिस्टेंस को बनाए रखते हुए कार्य करें।
बैठक का संचालन प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव ने किया तथा इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री निखिल रंजन जी, प्रांत संगठन मंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ला जी, प्रदेश अध्यक्ष नाथू गाड़ी जी, राष्ट्रीय मंत्री सुश्री विनीता इंदवार जी, प्रांत प्रमुख श्री श्रवण सिंह जी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पंकज कुमार जी, राष्ट्रीय सोशल मीडिया सह प्रभारी श्री दीपेश कुमार जी समेत पूरे राज्य से सभी जिले के छात्र नेता उपस्थित थे ।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now