बिहार। उत्तर बिहार में कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ने लगा है.
भारी बारिश के कारण जलजमाव हो जाने से दो ट्रेनों को गंतव्य स्टेशन के बदले शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है.
इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है.
- गाड़ी संख्या 03185 स्पेशल सियालदह से चलकर जयनगर को जाने वाली गंगासागर एक्सप्रेस जयनगर के बदले मधुबनी तक जाएगी.
- गाड़ी संख्या 05283 स्पेशल मनिहारी से जयनगर को जाने वाली जानकी एक्सप्रेस जयनगर के बदले सकरी स्टेशन तक जाएगी.
- गाड़ी संख्या 05284 स्पेशल जयनगर मनिहारी जानकी एक्सप्रेस जयनगर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे विलंब से खुलेगी.
- ट्रेन नंबर 04010 आनंद बिहार टर्मिनल- बापुधाम मोतिहारी स्पेशल ट्रेन जो 3 जुलाई को चली है, उसे बापुधाम मोतिहारी की जगह बेतिया तक ही ले जाया जाएगा.
- इसके अलावा 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज जंक्शन स्पेशल को नरकटियागंज की जगह मुजफ्फरपुर तक ही लाया जाएगा.
- वहीं, 04009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद बिहार स्पेशल 4 जुलाई को बापूधाम मोतिहारी की बजाय बेतिया से चलेगी.
- ट्रेन नंबर 02557 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल (JCO 04.7.21) को वाया मुजफ्फरपुर-छपरा चलाया जाएगा.
- ट्रेन नंबर 09039 बांद्रा- बरौनी स्पेशल (JCO 02.7.21) वाया कप्तानगंज-छपरा-मुजफ्फरपुर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 09269 पोरबंदर- मुजफ्फरपुर स्पेशल (JCO 02.7.21) वाया कप्तानगंज- छपरा – मुजफ्फरपुर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 05274 आनंद विहार- रक्सौल स्पेशल( JCO 03.7.21) वाया पनियहवा- नरकटियागंज – रक्सौल चलेगी.
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now