हजारीबाग। कोरोना के दूसरी लहर में आम लोगों के बढ़ती परेशानी के मद्देनजर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मस्जिद-ए-उमर हेल्थ कमिटी, रोमी को रेगुलेटर व मास्क उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में सभी को मिलजुल कर इस परेशानी से निजात पाना है। उन्होंने कमिटी से कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साथ ऐसे वक्त में लोगों को जागरूक करना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है। ऐसे लोग जिन्हें तबियत खराब हो वह अस्पताल की ओर ज़रूर रूख करें। उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर लोगों को जागरूकता फैलाने की अपील की। साथ ही लोगों को इस मुश्किल घड़ी में संयम और हिम्मत से काम लेने की अपील की। बताते चलें कि मस्जिद-ए-उमर की ओर से प्राथमिक उपचार को लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ साथ आठ बेड की व्यवस्था की गई है। कमिटी की ओर से कहा गया कि आने वाले समय में कमिटी सामाजिक हितों के मद्देनजर कई और जनहित कार्यों को अंजाम देगी। कमिटी के सरपरस्त एहसानुल हुदा, अध्यक्ष अबदुर्र रज्जाक, सचिव मो नईम, अबुल हसन, मो रिज़वान, शहनवाज़ खान, मो इरशाद, मो मुस्लिम, एहसानुल हुदा, मो खुर्शीद, मो इज़हार, मो शहजाद, मो शमशाद, मो शमीम, मो मनव्वर, मो नौशाद सहित कमिटी के सभी सदस्यों व आमजनों ने सदर विधायक मनीष जायसवाल व उनके मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now