हजारीबाग। एक ओर जहां कई जनप्रतिनिधि कोरोना की दूसरी लहर के बीच घरों में खुद को कैद कर चुके हैं वहीं हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल लगातार जनसेवा में अपना पूरा समय व्यतीत कर रहे हैं। विधायक कार्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खुद पहुंचकर लोगों की जरूरतों को पूरा करने में जुटे हैं। बुधवार को विधायक श्री जायसवाल कटकमदाग प्रखंड अंतर्गत बेस पंचायत के ग्राम पुंदरी में दर्जनों लोगों के बीच कच्चा राशन फूड पैकेट्स का उन्होंने वितरण किया। यहां अनिल राणा की पुत्री मधु कुमारी को उनके होने वाले शादी से पूर्व शादी के जोड़ें के रूप में लहंगा भेंट किया एवं सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। यह उन्होंने दर्जनों ग्राम वासियों के बीच कोविड मेडिसिन किट एवं मास्क का वितरण किया और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए लोगों की अन्य समस्याओं से भी रूबरू हुए। मौके पर विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि हमारे हिंदू रिवाज में बिटिया की शादी का जोड़ा मायके का होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सदर विधानसभा क्षेत्र की गरीब बेटियों को शादी का जोड़ा के रूप में हमने लहंगा देने का कार्य शुरू किया है जो अनवरत जारी रहेगा। विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि कोरोना आपदा की इस विकटकारी समय में जनता के तकलीफ ने मुझे झकझोरा है और लोगों की तकलीफ को कम करने का हरसंभव प्रयत्न कर रहा हूं।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, प्रखंड प्रमुख अशोक यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा, प्रखंड महामंत्री अरुण कुमार राणा, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि शंकर राणा, भाजपा कार्यकर्ता प्रकाश राणा, सुखदेव राणा, कल्लू राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now