ईचाक। झारखंड +2 शिक्षक संघ ने राज्य के विभिन्न जिलों में 280 उत्क्रमित + 2 स्कूलों में वर्ष 2018 में पदस्थापित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के पदों को योजना मद से गैर योजना मद में परिवर्तित करने तथा इनकी सेवा संपुष्टि की मांग की है। झारखंड +2 शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को पत्र लिखा है। निदेशक को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक चयन परीक्षा 2018 में सफलता प्राप्त अभ्यर्थियों का राज्य के विभिन्न जिलों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक के रूप में पदस्थापन हुआ है लेकिन अभी तक सभी नवनियुक्त पीजीटी शिक्षकों का वेतन भुगतान योजना मद से किया जा रहा है। योजना मद में होने के कारण वेतन भुगतान समय पर नहीं हो पाता है । जिससे शिक्षकों को हमेशा आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है। इसलिए शिक्षकों का पद , योजना मद से गैर योजना मद में परिवर्तित किया जाए। विभिन्न जिलों में पद स्थापित शिक्षक जिनकी परीक्षा मान अवधि दो वर्षो की पूरी हो चुकी है को उनकी सेवा संपुष्टि की जाए।
इस हेतु निदेशक से संघ के अध्यक्ष निवेदन किया है कि इन शिक्षकों की सेवा संपुष्टि हेतु सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश निर्गत किया जाए। ताकि ससमय संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों द्वारा सेवा पुस्तिका निदेशालय भेजा जा सके। झारखंड +2 शिक्षक संघ हजारीबाग जिला इकाई के अध्यक्ष श्री फणीश्वर नाथ महतो, सचिव उदय शंकर मंडल, संयुक्त सचिव श्री विजय कुमार चौबे संगठन मंत्री बसंत सिहं, उपाध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार , सह कोषाघ्यक्ष श्री प्रभात प्रसाद आदि शिक्षकों ने उपर्युक्त कार्रवाई हेतु संघ की अध्यक्ष श्री योगेंद्र ठाकुर को बधाई देते हुए सहमति व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि जल्दी ही हमारी मांग पूरी की जाए।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now