मऊ। घोसी विधानसभा उपचुनाव की तारीख है जैसे ही नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बड़े नेताओं का क्षेत्र में दौरा जारी है। उसी क्रम में गुरुवार को चुनाव कार्यालय पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी इस समय आईसीयू में चली गई है मतदाता उसे ऑक्सीजन न दें।
ये भी पढ़ें : – मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी को पुण्यतिथि पर किया नमन
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी अंतराल से जीत रही है। उन्होंने कहा कि 2014 और 17 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और सरकार रहते हुए 2014 में घोसी लोकसभा हम जीते थे हरिनारायण राजभर सांसद हुए थे 2017 में फागू चौहान जी विधानसभा चुनाव में जीते थे, 2019 में उपचुनाव में भी भाजपा के विजय राजभर चुनाव जीते थे, 2022 में दुष्प्रचार किया और ऐसा प्रचार किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने वाली उसे समय हमारे पार्टी की थोड़े से अंतर में हार हो गई थी। आज हम इस भरोसे से कह सकते हैं 2014-17, 19,22, लगातार भारतीय जनता पार्टी का समर्थन बड़ा है और 2023 के चुनाव में कमल खिलेगा।