लोहरदगा: लोहरदगा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंद्र भाई पटेल, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, और लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत मौजूद रहे।
झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने बुधवार को लोहरदगा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। लोहरदगा से आईएनडीआईए के सुखदेव भगत चुनाव मैदान में हैं। पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि झामुमो के चमरा लिंडा वहां से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। उनके चुनाव मैदान में उतरने के साथ ही सुखदेव भगत की मुश्किलें बढ़ गयी हैं।
आईएनडीआईए में लोहरदगा सीट कांग्रेस के खाते में आई थी। इसके बाद कांग्रेस ने सुखदेव भगत को प्रत्याशी बनाया। एनडीए ने वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत का टिकट काट कर राज्यसभा सदस्य रहे समीर उरांव को मैदान में उतारा है और उन्होंने नामांकन भी कर दिया है। झामुमो के चमरा लिंडा के नामांकन करने के बाद सुखदेव को अब केवल समीर उरांव ही नहीं, चमरा का चैलेंज भी फेस करना होगा।