स्वदेश संवाददाता
बड़कागांव में लगातार अवैध बालू का खेल चल रहा है पहले तो रात में छिप कर बालू ढुलाई का कार्य चलता था लेकिन अभी तो दिनदहाड़े दिन रात बालू का ढूलाई हो रहा है बालू ढुलाई होने के कारण बड़कागांव मुख्य चौक में दिन प्रतिदिन जाम हर 10 मिनट के अंदर हो रहा है। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एक ट्रैक्टर में एक गाड़ी बालू के जगह दो गाड़ी ओवरलोडिंग करके रोड में ले जाता है और उस पर तिरपाल भी नही ढका रहता है जिसके कारण रोड में चलते हुए लोगों पर बालू गिरता रहता है जिसके वजह से एक्सीडेंट होने का संभावना रहता है। बड़कागांव से लगभग 500 ट्रैक्टर प्रतिदिन बालू लेकर हजारीबाग जा रहा है एक ट्रैक्टर बालू की कीमत 5 से ₹7000 हजार में ग्रामीणों से लिया जा रहा है। झारखंड सरकार के राजस्व में केवल बड़कागांव से प्रतिदिन करोड़ का नुकसान हो रहा है। इस विषय पर प्रशासन को विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है