IPRD_350x250 (II)

संघ सामाजिक परिवर्तन के पांच आयामों पर करेगा काम: दत्तात्रेय होसबाले 

0 419
IPRD_728x90 (II)

पानीपत: राष्ट्र के ‘स्व’ आधारित पुनरोत्थान के संकल्प के साथ हरियाणा के पानीपत में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की प्रतिनिधि सभा मंगलवार को सम्पन्न हो गई।

पत्रकारों से बात करते हुए संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण एवं नागरिक कर्तव्य पर जागरुकता से समाज में परिवर्तन का काम संघ करेगा। सेवा कार्य तथा कुटुम्ब प्रबोधन का कार्य महिलाओं के बिना संभव नहीं है।

हिन्दू राष्ट्र का विचार सांस्कृतिक है, इसे भू-राजनीतिक ‘स्टेट’ की अवधारणा के आधार पर नहीं देखना चाहिए

उन्होंने कहा कि संघ का हिन्दू राष्ट्र का विचार सांस्कृतिक राष्ट्र का विचार है, इसे भू-राजनीतिक सीमाओं वाली ‘स्टेट’ की अवधारणा के आधार पर नहीं देखना चाहिए। सांस्कृतिक राष्ट्र के रूप में देखने पर इस विषय में कोई भ्रम नहीं रहता क्योंकि भारत इस रूप में हिन्दू राष्ट्र ही है।

राहुल गांधी वरिष्ठ सांसद हैं, जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए

राहुल गांधी द्वारा संघ की आलोचना तथा भारत में लोकतंत्र समाप्त होने संबंधी बयान के सवाल पर होसबाले ने कहा कि एक राजनीतिक दल के वरिष्ठ सांसद को अधिक जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए और देश में इमरजेंसी के लिए माफी तक ना मांगने वाले लोगों को लोकतंत्र पर बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है।

IPRD_728x90 (I)