खूँटी (स्वदेश टुडे)। नगर पंचायत क्षेत्र के डाक-बंगला में पड़हा राजा सोमा मुंडा की अगुवाई में सरना धर्म समन्वय समिति के बैनर तले डायन-बिसाही पर विशेष बैठक सह प्रेस वार्ता की गई। इस बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनजातीय समाज के लोग उपस्थित थे।
अक्सर देखा जाता है कि समाज के निर्बल व कमजोर लोगों पर डायन-बिसाही के आरोप में सताया जाता है। तथा निर्मम हत्या कर दी जाती है। इसका मुख्य कारण अशिक्षा एवं अंधविश्वास है. इसे रोकने लिए सरना धर्म समन्वय समिति, खूंटी एवं समाज के अनुषांगिक संगठन अभियान चलाने के लिए अब आगे आ रही है। जबकि सरकारी महकमों के द्वारा काफी खर्च कर रही है मगर कोई असर नहीं दिख रही थी। सरकारी तौर तरीकों और जनजागरण अभियान बेकार सिद्ध हो रहा है।
उनका मानना है कि आज समाज के पीड़ित लोगों पर प्रशासन का ध्यान नहीं दे रही है जिससे वे मजबूरन गांव छोड़ शहर की ओर पलायन के लिए मजबूर हैं। दोषीदार तथा ओझा-भक्तों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए ताकि डाइन-प्रथा समाज की जड़ से खत्म हो और विकास की लोग बढें. विशेष बैठक के दौरान रांगरोंग, सिरूम, अड़ा, मरचा, कोपे आदि गांव के पीड़ित लोगों ने अपना पीढ़ा व्यक्त किए। बैठक के बाद इस बैठक व प्रेस वार्ता में दुर्गावती ओड़ेया, बगरय ओड़ेया, अमृता मुंडा, बुदराम मुंडा, टुटी ओड़ेया, मसीह गुड़िया, सुगना पहान, मधु बारला, बिरसा कंडीर, मंगल मुंडा, लेचा तोपनोः, बिरसा तोपनो, मंगरा डोडराय, बिलासी मुंडा, मोनिका तोपनो आदि लोग शामिल हुए।