Share Facebook Twitter Email Telegram WhatsApp Copy Link RANCHI। झारखंड विधानसभा का एक सप्ताह तक चलने वाला शीतकालीन सत्र आज (शुक्रवार) से शुरू हो रहा है।सत्र को लेकर निषेधाज्ञा लागू की गई है। एसडीओ दीपक दुबे ने गुरुवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। निषेधाज्ञा शुक्रवार सुबह छह बजे से 21 दिसम्बर की रात 11:30 बजे तक के लिए लागू रहेगा।विधानसभा परिसर के एक किलोमीटर के दायरे में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि आयोजित नहीं किये जा सकेंगे। साथ ही इस दौरान पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने, किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने, किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली , आमसभाका आयोजन करने और किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना वर्जित रहेगा। implemented from places in the city section 144 today at these आज से इन जगहों पर धारा 144 लागू शहर में