Mumbai: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राऊत के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। संजय राउत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बारे में आपत्तिजनक लेख लिखने का आरोप है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के यवतमाल जिला संयोजक नितीन भुतडा ने उमरखेड़ पुलिस स्टेशन में सोमवार को देर रात यह मामला दर्ज करवाया है। नितीन भूतड़ा ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि संजय राऊत ने शिवसेना के मुखपत्र में प्रधानमंत्री मोदी को बदनाम करने संबंधी लेख लिखा है। इस लेख से समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं। संजय राऊत के लेख से समाज के बीच दरार पैदा हो सकती है, इसी वजह से उन्होंने यवतमाल जिले के उमरखेड़ पुलिस में संजय राऊत के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज करवाया है। नितीन भूतड़ा ने कहा कि संजय राउत हमेशा जानबूझकर इसी तरह का लेख लिखते रहते हैं, इसलिए उन पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। मामला दर्ज कराते समय भाजपा जिला सचिव महेश कालेश्वरकर, अतुल खंडारे, पवन मेंढे, प्रतीक रुडे, प्रदीप शेरे, विक्की जोशी आदि उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now