Jamshedpur: गोलमुरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर गोलमुरी पुलिस और बिष्टुपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पांच लोग कोलकाता के रहनेवाले हैं। वहीं, दो लोग जमशेदपुर के टेल्को के रहनेवाले हैं। सभी की गिरफ्तारी गोलमुरी के एक अपार्टमेंट से की गयी है।
इसें भी पढ़ें : कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज
इसें भी पढ़ें : नारी शक्ति के हित में राज्य सरकार ने लिए कई ऐतिहासिक निर्णय
गोलमुरी थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली कि गोलमुरी के एक अपार्टमेंट मे कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर दोनों थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद ये सभी साइबर ठगों कि गिरफ्तारी की गयी।
इसें भी पढ़ें : BREAKING नीट का पेपर झारखंड से हुआ लीक, छह गिरफ्तार
इसें भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी ने रेंट एग्रीमेंट के स्टाम्प शुल्क में कमी लाने के दिये निर्देश
इन लोगों के पास से कई लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, बैंक के एटीम कार्ड की बरामदगी की गयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि ये सभी साइबर ठग विदेश मे रहनेवाले लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक यह गिरोह सैकड़ों विदेशी लोगो को अपने ठगी का शिकार बना चुका है। उन्होंने कहा कि अब तक कई ठगी करनेवालों के नाम सामने आये हैं, सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इसें भी पढ़ें : दादपुर में नए ट्रांसफार्मर का पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन सूचना के बाद महज 24 घंटे के भीतर दादपुर को
इसें भी पढ़ें : बसरिया निवासी गोपी दांगी सात दिनों से है लापता हमारे भैया को ढूंढने में करें मदद। शीतल वर्मा