Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर पुलिस चौकी के पास रविवार को ब्रेक फेल होने के कारण एक ट्रक क्रूजर जीप से भिड़ गया। हादसे में क्रूजर में सवार सात लोगों की मौत हो गई। दस यात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। हादसा दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 48 पर हुआ। पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस व निजी वाहनों की मदद से बिछीवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। इस हादसे में सात लोगों की क्रूजर के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि कम से कम 10 जख्मी हैं।हादसे की सूचना मिलने पर रतनपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, वहीं बिछीवाड़ा पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। पुलिस ने राहगीरों व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को क्रूजर से बाहर निकाला तथा एंबुलेंस व निजी वाहनों के जरिए बिछीवाड़ा व डूंगरपुर अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री चौहान ने शारदीय नवरात्र पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री एवं जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया भी रतनपुर बॉर्डर पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। फिलहाल मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक सात में से चार शवों की पहचान हो गई थी। इनमें क्रूजर सवार धनपाल (24) पुत्र गटूलाल डोडियार निवासी साजनपुरा (डूंगरपुर), हेमंत पुत्र नाथू निवासी लांबा पारडा (डूंगरपुर), मुकेश (32) पुत्र मोहन रोत निवासी महूडी (डूंगरपुर) और राकेश पुत्र शंकरलाल रोत निवासी हीराता (डूंगरपुर) शामिल हैं। एक लड़की के शव के हाथ पर आरके लिखा हुआ है, इसकी पहचान फिलहाल नहीं हुई है। इसके अलावा दो और शवों की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।