स्वदेश संवाददाता
बड़कागांव। कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति के कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मोहम्मद फ़यूम अंसारी एवं संचालन नेमधारी राम ने किया। समिति के अध्यक्ष मो फयूम अंसारी ने कहा की 25 अगस्त को बड़कागांव ब्लॉक में हुए बैठक में त्रिवेणी कंपनी द्वारा दिए गए आश्वासन के आलोक में समिति को रोजगार हेतु विभिन्न पंचायतो से कई आवेदन प्राप्त हुआ है,
जिसमें रोजगार हेतु हजारों आवेदन कार्यालय में जमा किया गया है परंतु प्रथम सूची में मात्र 300 व्यक्तियों की सूची उपायुक्त कार्यालय हजारीबाग को समर्पित किया जाएगा जो समीक्षा के पश्चात एनटीपीसी को अग्रतर कार्रवाई के लिए प्रेषित किया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि जिला में सूची भेजने से पूर्व प्रत्येक आवेदन की जांच की जायेगी जिसमें आवेदक का शुद्ध विस्थापित होना, उनके घर से अब तक किसी को रोजगार प्राप्त न होना एवं जरूरतमंद आवेदक के मापदंड की समीक्षा करने के पश्चात ही सूची में प्रविष्ट किया जाएगा। इस प्रक्रिया में स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य से भी सत्यापन में सहयोग लिया जाएगा साथ ही रोजगार लगाने के नाम पर ठगी और भ्रष्टाचार ना हो इसके लिए सूची को सार्वजनिक किया जाएगा। समिति के सचिव मो शमीम ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति से रोजगार लगाने के नाम पर अगर कोई पैसे की मांग करता है तो अविलंब इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं समिति को दिया जाए एवं किसी के झांसे में ना आए। समिति द्वारा यह भी मांग किया गया कि कंपनी द्वारा विस्थापित क्षेत्र के व्यवस्थापकों/मोबलाइजर के मासिक मानदेय को रोक दिया गया है उनका भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करें साथ ही गारमेंट्स की इकाइयां को पुनः चालू करे इसमें समिति कंपनी का पूरा सहयोग करेगी । बैठक में समिति के उपाध्यक्ष पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश राजक, सचिव मो शमीम, कुलेश्वर राम, आलोक कुमार, मो इंताफ अंसारी, मो मशकूर आलम, अब्दुल अजीज, तफज्जुल अंसारी, गौतम कुमार, देवेंद्र मिश्रा, मो ताहिर, लालचन्द महतो, अशोक राय रंजीत यादव, अजय कुमार दास, विनोद कुमार, तारकेश्वर महतो, सुरेंद्र राम आदि उपस्थित थे।