New Delhi: भारत के शेयर बाजार (Stock Market) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। सोमवार को जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई उनमें पहले नंबर पर इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) का शेयर रहे। कंपनी का शेयर 14.76 फीसदी की जबर्दस्त उछाल के साथ बंद हुआ। 1.70 लाख करोड़ मार्केट कैप की इस कंपनी के शेयर सुबह 9.15 बजे पर 116.20 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे और 134.70 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए।
इसके बाद दूसरे नंबर पर इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेव एजेंसी के शेयर (IREDA) के शेयर रहे। इस कंपनी के शेयर 10% की तेजी लेते हुए 122.10 रुपये के तक पहुंचकर बंद हुए। स्टॉक मार्केट के कारोबार 111.85 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 122.10 रुपये के दिन के हाई लेवल तक पहुंचकर बंद हुआ।
तीसरा बड़ा हीरो विप्रो लिमिटेड का शेयर (Wipro Ltd) रहा, जो 6.25 फीसदी की तेजी पर 494.55 रुपये के पर बंद हुआ। इस आईटी स्टॉक की कीमत में 29.65 रुपये का उछाल देखा गया। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन के शेयर भी कमाल किए। कंपनी के शेयर 4.57 फीसदी चढ़कर 233.55 रुपये पर बंद हुए। सोमवार को शेयर की कीमत करीब 10 रुपये बढ़ गई।
इसके बाद ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के शेयर 4.57% चढ़कर 233.55 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयर करीब 10 रुपये बढ़ गए। कोराबार की शुरुआत में ONGC के शेयर 229.20 रुपये थे जो बंद होने तक 235.40 रुपये के तक पहुंच गया। कंपनी का 52 वीक का यह उच्चतम स्तर था।
अपने निवेशकों को कमाई कराने वाले में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) रहा। इसके शेयर में 3.06 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में एलआईसी का शेयर 854.75 रुपये पर बंद हुआ।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now