Ranchi । महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्यद्वार से शिव बारात निकाली जाएगी। इसमें विभिन्न झांकियां, ताशा, ढोल-नगाड़े शामिल होंगे। पहाड़ी बाबा के भक्त भगवान शंकर और माता पार्वती सहित भूत पिचाश के रूप में शिव बारात में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : लातेहार में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत
मंगलवार को समिति के मीडिया प्रभारी नरेश ने बताया कि यह शिव बारात पहाड़ी मंदिर के मुख्यद्वार से पूजन करने के बाद शुरू होगी, जो कि हरमू रोड शनि मंदिर, बकरी बाजार, कार्ट सराय रोड, कोतवाली थाना रोड, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से वापस घूमते हुए शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, ग्वाल टोली, न्यू मार्केट चौक, दुर्गा मंदिर रातू रोड होते हुए पिस्का मोड स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। यहां पर शिव बारातियों का विश्वनाथ मंदिर समिति स्वागत करेगी और यही भगवान शिव और माता पार्वती के स्वरूप का विधिवत विवाह संपन्न होगा।
स्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल ने बताया कि इस आयोजन को लेकर 9 फरवरी को कमेटी के पदाधिकारी चुने जाएंगे।