संवाददाता बरकट्ठा। उपायुक्त हजारीबाग के निर्देशानुसार बरकट्ठा प्रखण्ड कार्यालय के मनरेगा हॉल में एनएचएआई द्वारा जीटी रोड सिक्सलेन चौडीकरण के प्रभावित रैयतों का भुगतान हेतु भू-अर्जन कार्यालय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एनएचएआई भूअर्जन विभाग के कर्मचारी व निर्माण कार्य करा रही कंपनी राजकेशरी लिमिटेड के आर शुक्ला अमीन प्रकाश रजक, और पवन कुमार उपस्थित थे। शिविर में पदाधिकारियों को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा।रैयत मो कलीम खां व मुखिया बसन्त साव ने निर्माण एजेंसी व एनएचएआई के लापरवाही के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है ज्ञात हो बरकट्ठा के केशरहिन्द भूमि पर बसे रैयतों को अबतक मुआवजा नही मिला वही परबत्ता, बरकट्ठा के रैयती व बिहार सरकार के जमीनों का भुगतान नही हुआ है कोनहराखुर्द में अव्यवहारिक रूप से नाली निर्माण किया गया है जिसमे गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था नही हुई है जिसका ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कम्पनी जोर जबरदस्ती करके काम करना चाहती है जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए आक्रोश जताया। शिविर में एनएचआई के कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचने से रैयतों ने नराजगी जाहिर की। ज्ञात हो पिछली शिविर में विधायक अमित कुमार यादव ने कानूनगो से दुरभाष पर कहा कि बरकट्ठा के केसरे हिन्द और जीएम प्लॉट पर अवस्थित सरंचना का मुल्यांकन कर अब तक रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान नोटिस नहीं दिया गया। जो चिंता की विषय है। उन्होंने प्रभावित रैयतों की समस्याओं को अविलंब समाधान करने का निर्देश दिया।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now