रांची। प्रथम जेपीएससी घोटाला के छह आरोपितों ने गुरुवार को सीबीआई की अदालत में सरेंडर कर दिया। इस मामले में जिन आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है, उनमें सीमा सिंह, सुषमा सोरेन, ज्योति झा, कमलेश नारायण, संजीव कुमार और राजीव कुमार का नाम शामिल है। सभी आरोपितों ने कोर्ट के समक्ष 10-10 हजार रुपए के दो निजी मुचलके भी भरा है।
यह भी पढ़े : राज्य के विकास में सरकारी कर्मचारियों का अहम रोल- सीएम
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने जेपीएससी घोटाला से संबंधित केस में पिछले साल चार्जशीट दाखिल की थी। इसपर संज्ञान लेते हुए अदालत ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ समन जारी किया था। अदालत से समन जारी होने के बाद कई आरोपितों ने हाईकोर्ट से अग्रिम बेल मांगी थी। अग्रिम बेल के आग्रह को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इसके बाद सरेंडर और बेल बॉन्ड भरने की प्रक्रिया आरोपितों की ओर से पूरी की गयी। सीबीआई ने जेपीएससी घोटाला से जुड़े इस केस में कांड संख्या 5/2012 दर्ज की है।