धनबाद। पुलिस ने गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने वाले छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। धनबाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पिछले महीने गोविंदपुर में सिटी फ्यूल नामक पेट्रोल पंप पर फायरिंग एवं तेतुलमारी और कतरास इलाके में कई आउटसोर्सिंग संचालकों, व्यवसायियों पर गोलीबारी करने एवं रंगदारी मांगे जाने के मामले में इन अभियुक्तों की पुलिस को तलाश थी। उन्होंने बताया कि सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने दो 9 एमएम और एक 7.65 एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक लाख 80 हजार रुपये नकद एवं सीबीजेड बाइक बरामद किये हैं।
एसएसपी ने बताया कि कई सफेदपोश इन अपराधियों की मदद करने में शामिल हैं। उन्हें भी पुलिस बहुत जल्द बेनकाब करेगी। उन्होंने व्यवसायियों से अपील की कि किसी भी तरह की रंगदारी का फोन आने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। अपराधियों का मनोबल न बढ़े, इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की रंगदारी का भुगतान न करें। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गैंगस्टर अमन सिंह और सुजित सिन्हा के नाम लगातार व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों में मंजीत सिंह की ओर से अपराधियों को पनाह देने का काम किया गया था, जबकि रवि ठाकुर ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। रवि ठाकुर, बबलू कुमार मिश्रा, शेख मोहम्मद और मंजीत सिंह को रंगदारी और धमकी देने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि केंदुआडीह थाना क्षेत्र बीएनआर साइडिंग से सूरज कुमार गुप्ता और एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now