फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को सांप पकड़ने गए सपेरे को काले नाग ने डस लिया। इसके बाद वह अचेत हो गया। ग्रामीणों की मदद से सपेरे को कायमगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक देख डाक्टरों ने राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
मूलरुप से औरैया जिले के ढगरुआपुर का रहने वाला राकेश नाथ पुत्र गुलाब नाथ हालपता कायमगंज रेलवे स्टेशन श्याम नगर सपेरा है। मंगलवार की दोपहर बाद सपेरा गांव मदारपुर में लालू के घर काला सर्प पकड़ने के लिए गया था। दीवार की दरार में बैठे काले सांप ने सपेरे राकेश को दोनों हाथों में डस लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इसके बाद भी सपेरा सांप को पकड़ने का काम करता रहा। काफी प्रयास के बाद सपेरे ने सांप को पकड़ा और उसके कई टुकड़े कर दिए।
सांप को पकड़ने और मारने के बाद सपेरा अचेत होकर गिर पड़ा। यह देख ग्रामीणों ने आनन-फानन उसे कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सीएचसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ विपिन सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद सपेरे की चिंताजनक हालत देख उसे लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज जारी है।