स्वदेश संवाददाता
पदमा : प्रखण्ड अंतर्गत एन एच 33 स्थित जेएमएम पब्लिक स्कूल में समाजसेवी सह पत्रकार पुरुषोत्तम कुमार द्वारा वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सहयोग से अपने जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पुरुषोत्तम ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही आपातकालीन स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दान है। जो लोग रक्तदान करने में सक्षम हैं और स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान शिविरों के माध्यम से हम प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जिन्दगियों को बचाने का काम करते हैं। रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नही है। किसी भी तरह की कोई कमजोरी नही आती। रक्तदान करते रहने से शरीर का संतुलन बना रहता है, शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर रहता है।जेएमएम पब्लिक स्कूल के निदेशक राजन कुमार ने अपील करते हुवे कहा की रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, यह सबका कर्तव्य है कि समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें। कई बार ऐसी स्थिति देखने में आती है, जिसमें खासतौर पर थैलेसिमिया मरीज़ व गर्भवती महिलाएं शामिल होती है, जिनके अंदर रक्त की भारी कमी पाई जाती है तथा डिलीवरी के समय उन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में एक-एक रक्तदाता महत्वपूर्ण हो जाता है। इस अवसर हज़ारीबाग सदर ब्लड बैंक से 5 सदस्यों की टीम भी उपस्थित रही।समस्त रक्तदाताओं को मंगलकामना व साधुवाद देते हुवे सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now