रामगढ़। रामगढ़ में आपराधिक गतिविधियों पर काफी लगाम लगी है। अपराधियों पर नकेल कसने में जिले के तीन थाना प्रभारियों ने बेहतर काम किया है। यह बात शुक्रवार को क्राइम मीटिंग के बाद प्रेस से बात करते हुए रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कही।
उन्होंने कहा कि पिछले दो महीने में जिले की पुलिस टीम ने हर तरह के अपराध के खिलाफ बेहतर कार्य किया है। रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार, गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद और मांडू थाना प्रभारी अजीत भारती ने अपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ पासपोर्ट वेरिफिकेशन, कोयला तस्करी, मारपीट और सामाजिक सौहार्द को लेकर कई बेहतर कार्य किए हैं। इन तीनों ने आम जनता की शिकायतों पर भी बेहतर पहल की है। इन तीनों को गुड सर्विस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इसके लिए डीआईजी को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में कोयला तस्करों और आपराधिक गतिविधियों पर नजर का निर्देश दिया गया है।
किसी भी सूरत में आम आदमी के साथ गलत व्यवहार या अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें। उन्होंने कहा कि जिले में अभी मॉब लिंचिंग और बच्चा चोर के अफवाह को लेकर कई घटनाएं हो रही हैं। इस पर आम लोगों को जागरूक करने के लिए जितने बेहतर प्रयास हो सके, उसे करना है। अगर कहीं भी जरूरत लगे तो वरीय अधिकारियों से मदद भी लेनी है। रामगढ़ एसपी ने कुछ थाना प्रभारियों को कांडों के निष्पादन बेहतर तरीके से नहीं करने के लिए फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि जितने लंबित मामले हैं, उसका निष्पादन जितना जल्दी हो सके वह बेहतर है। इसके लिए अपने कार्य में और कुशलता लानी होगी।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now