Chandigarh: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में कार्यरत एसपीओ को भी मुफ्त बस सफर की सुविधा प्रदान कर दी है। इसके लिए उनके वेतन से हर माह 120 रुपये कटेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ऐलान के बाद गृह विभाग के इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी प्रदान करके परिवहन विभाग को सूचित कर दिया गया है।
हरियाणा के विभिन्न जिलों में इस समय 11052 एसपीओ काम कर रहे हैं। पुलिस विभाग के रिकार्ड इन्हें स्पेशल पुलिस ऑफिसर का दर्जा प्रदान किया गया है लेकिन इनकी नौकरी नियमित नहीं होती। इसके अलावा वेतन भी बजट की स्वीकृति के अनुसार ही मिलता है। एसपीओ को पुलिस के सहयोग के लिए तैनात किया जाता है। ज्यादातर जिलों में एसपीओ को ट्रैफिक संभालने का जिम्मा दिया गया है।
एसपीओ की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (cm Manohar Lal) ने हालही में संबंधित विभागों को मुफ्त यात्रा सुविधा के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते एसपीओ को ड्यूटी के लिए एक से दूसरे स्थान पर जाने हेतु मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। वित्त विभाग द्वारा जारी नियमों के अनुसार जो एसपीओ मुफ्त यात्रा सुविधा लेगा उसे किसी तरह का टीए आदि नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा उसके वेतन से हर माह 120 रुपये काटे जाएंगे। रोडवेज बसों में रियायती दरों पर सफर करने वाली अन्य श्रेणियों की तर्ज पर एसपीओ को भी जल्द ही ट्रैवल स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे। यात्रा करते समय उन्हें कार्ड को स्वैप करवाना अनिवार्य होगा। वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करके गृह तथा परिवहन विभाग को सूचित कर दिया है।