चाईबासा : जिले के मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के पास मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से हावड़ा जा रही दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना हुई। अज्ञात असामाजिक तत्वों ने ट्रेन के ए-4 कोच की खिड़की पर पत्थर फेंका, जिससे एक यात्री घायल हो गया।
यह भी पढ़े : साल 2005 से पहले बिहार का हाल बुरा था, लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे : नीतीश कुमार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 33 नंबर सीट पर बैठे यात्री की खिड़की पर पत्थर लगने से शीशा टूट गया और बोगी में अफरातफरी मच गई। ट्रेन स्टाफ ने घायल यात्री को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। चोटें गंभीर न होने के कारण वह यात्री अपनी यात्रा जारी रख सका।
इस घटना की सूचना ट्रेन टीटी ने रेल आरपीएफ को दी। रेलवे और आरपीएफ के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन पथराव करने वाले अब तक पकड़ में नहीं आए हैं। रेलवे अधिकारियों ने आस-पास के गांवों और रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।