खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के अड़की प्रखण्ड में आज उपायुक्त के निर्देश पर अनुमण्डल दिवस का आयोजन किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सीडीपीओ व अन्य अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
अनुमण्डल दिवस के दौरान ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायतों/समस्याओं का निष्पादन ससमय करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मियों को दिशा-निर्देश दिये गए।
मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी ने कहा कि उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडो में भी अनुमण्डल दिवस का सफल आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि लोगों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित कराने में प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाई जाय। इससे आमजन अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायतों/समस्याओं को साझा कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसमें ई श्रम के शिविर में कुल श्रमिकों का ई.श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया। आपूर्ति विभाग के स्टॉल में 25 ग्रीन कार्ड वितरित किये गए। सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत कुल 34 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त मातृ वंदना योजना हेतु 04, सुंकन्या योजना के तहत 06 एवं कन्यादान योजना के तहत कुल 06 लाभुकों को लाभान्वित किया गया। साथ ही कुल 24 लाभुकों के बीच विकलांग ट्राई साइकिल, बैसाखी, वाकिंग स्टीक, श्रवण यंत्र वितरित किये गए। पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए शिविर के माध्यम से कुल 40 किसानों को दवा वितरण किया गया एवं कृषि विभाग द्वारा के.सी.सी हेतु 18 आवेदन प्राप्त हुए।
इसके साथ ही प्रखण्ड कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल कोविड वैक्सिनेशन व सैम्पल टेस्टिंग की गयी। बैंक के माध्यम से के.सी.सी, कृषि ऋण माफी व अन्य योजनाओं का लाभ कृषकों को दिलाने के उद्देश्य से स्टॉल लगाया गया। साथ ही ई श्रम में कैम्प में असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण करने लिए उन्हें जागरूक किया गया।